अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (फाइल फोटो)
राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) अफगानिस्तान (Afghanistan) में बाकी के 2,500 अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले पर रोक लग सकते हैं.
बाइडन ने कहा, ‘‘एक मई की समय-सीमा को पूरा करना मुश्किल होने जा रहा है. सामरिक कारणों से सैनिकों को वापस बुलाना मुश्किल है. अगर हम छोड़कर जाते हैं तो हमें सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से ऐसा करना होगा.’’ 2009 से 2013 तक नाटो के शीर्ष कमांडर रहे पूर्व नौसेना एडमिरल जेम्स स्टेविडिस ने कहा कि इस मौके पर सैनिकों को जल्दी वापस बुलाना नासमझी होगी.
ये भी पढ़ें: भारत को नेट-जीरो उत्सर्जन के लिए मना रहा अमेरिका, क्या हो पाएगा सफल ?
उन्होंने बुधवार को ईमेल के जरिए कहा, ‘‘कई बार कोई फैसला न लेना भी फैसला बन जाता है, जो एक मई की समय-सीमा के मामले में सच लगता है. अब ऐसा लगता है कि छह महीने का विस्तार किया जा सकता है और तालिबान को अपने वादे पूरे करने के लिए राजी करने की कोशिश की जा सकती है जो अफगानिस्तान से सैनिकों को वापस बुलाने की अहम शर्त है.’’
[GET MORE HINDI NEWS HERE : https://hindi.livenewsindia.net/ ]
Source hyperlink