मजदूर ने की आत्महत्या
Worker Commit Suicide: युवक की धमकी से कृष्ण मानसिक तनाव में था और इससे आहत होकर ही उसने यह कदम उठाया.
बता दें कि दादरी शहर के वार्ड नंबर 10 के खटीकान मौहल्ला निवासी 43 वर्षीय कृष्ण मजदूरी का कार्य करता था. बुधवार रात को वो खाना खाने के बाद परिजनों के साथ सोया था और गुरुवार सुबह एक कमरे में पंखे के हुक पर लगे फंदे पर उसका शव लटकता मिला. मृतक की पत्नी कृष्णा और भाई राजकुमार ने दयानंद कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति पर कृष्ण को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया.
तनाव में था मृतक
परिजनों ने बताया कि कृष्ण की चार दिन पहले दयानंद कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति से कहासुनी हुई थी. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने दो दिन पहले घर आकर कृष्ण को धमकी भी दी थी. इसके बाद से ही कृष्ण तनाव में था.आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज
सिटी थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस ने दयानंद कॉलोनी निवासी व्यक्ति के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.
[GET MORE HINDI NEWS HERE : https://hindi.livenewsindia.net/ ]
Source hyperlink