बिहार बोर्ड के मैट्रिक के रिजल्ट में इस बार टॉपर्स की संख्या में अच्छा खास इजाफा हुआ है
BSEB tenth end result 2021: बिहार बोर्ड के अनुसार, इस साल फर्स्ट डिविजन में 4 लाख 13 हजार और 87 परीक्षार्थियों शामिल हुए हैं. जिनमें से सबसे ज्यादा दो लाख 47 हजार और 496 केवल छात्र हैं. वहीं सेकेंड डिविजन की बात करें तो इस साल सबसे ज्यादा परीक्षार्थी इसमें ही पास हुए हैं. इसमें भी सबसे ज्यादा संख्या छात्रों की है. वहीं थर्ड डिविजन में इस साल सबसे कम रही है.
इस बार बिहार बोर्ड ने मैट्रिक की परीक्षा में विकल्प वाले प्रश्नों की संख्या बढ़ाई थी जिससे कई छात्रों को समान नंबर मिले हैं. टॉपर्स के मामले में नंबर 10 पर सबसे ज्यादा छात्र रहे. नंबर 10 पोजशन पर 32 छात्र हैं और सभी ने 500 में से 475 अंक हासिल किए हैं. नौवें स्थान पर 476 अंक लेकर 17 छात्रों ने इस पोजिशन पर कब्जा किया. आठवें स्थान पर 477 नंबर के साथ 12 छात्रों ने, सातवें स्थान पर सात, छठे स्थान पर 10, पांचवें पर छह, चौथे पर छह, तीसरे स्थान पर एक, दूसरे पर सात और पहले स्थान पर तीन छात्र रहे.
इतना ही नहीं टॉप 10 में जगह बनाने वाले छात्रों के नंबर पर एक या दो अंक का ही अंतर है. मीडिया रिपोटर्स की माने तो विशेषज्ञों का कहना है कि इस पर बिहार बोर्ड के 100 फीसदी विकल्प प्रश्न पूछे गए जिससे सभी विषयों के हर चैप्टर को कवर किया गया. ऐसे में जिन छात्रों की तैयारी आधी भी थी वह भी सभी सवालों के जवाब दे सके.
इतना ही नहीं विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के चलते छात्र किसी से पढ़ने के लिए बाहर नहीं जा सके और उन्होंने खुद सेल्फ स्टडी की. यह भी टॉपर्स के बढ़ने की एक वजह मानी जा रही है.
[GET MORE HINDI NEWS HERE : https://hindi.livenewsindia.net/ ]
Source hyperlink