मुंबई: IPL 14 शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के दो मैच विनर गेंदबाज कैगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्टिज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार 11 अप्रैल को होने वाले पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स की शानदार पेस बॉलिंग यूनिट उसे टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार बनाती है. दरअसल, कैगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्टिज सात दिन के क्वारंटीन के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल सकेंगे.
दक्षिण अफ्रीका के इन दोनों तेज गेंदबाजों ने पिछली बार दिल्ली कैपिटल की टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया था. दिल्ली कैपिटल्स ने एक बयान में कहा, ‘तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्टिज मंगलवार को मुंबई के टीम होटल में पहुंच गए. वे सात दिन क्वारंटीन पर रहेंगे.’ इस बार दिल्ली की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर रहे हैं, क्योंकि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण इस सीजन से बाहर हैं. दिल्ली कैपिटल्स पिछले आईपीएल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन मुंबई इंडियंस के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था.
दिल्ली कैपिटल्स टीम:
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कैगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टिज, ईशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकसान मेरिवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स.