नई दिल्ली: बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की चर्चा आए दिन होती रहती हैं. कभी उनके लुक्स को लेकर वे चर्चा में रहते हैं तो कभी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के साथ अपने रिश्ते को लेकर. अब इस बार सिद्धार्थ शुक्ला वायरल हो रही फोटोज को लेकर चर्चा में आए हैं. उनकी ये तस्वीरें लोगों के होश उड़ा रही हैं. फैंस लगातार इन तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं.
इन तस्वीरों में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) लिपलॉक किस करते नजर आ रहे हैं. आपके मन में ख्याल आ रहा होगा कि वो शहनाज (Shehnaaz Gill) होंगी, मगर वो लड़की उनकी को-स्टार सोनिया राठी हैं. सोनिय राठी (Sonia Rathee), सिद्धार्थ शुक्ला के साथ ब्रोकेन बट ब्यूटिफुल के तीसरे सीजन में नजर आने वाली हैं. सीरीज रिलीज होने से पहले ही दोनों की जोड़ी की खूब चर्चा हो रही है.
सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) फोटो लोगों के होश उड़ा रही है. दरअसल, सीरीज की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने शो का टीजर रिलीज किया था, जिसमें दोनों का किसिंग सीन नजर आ रहा है. ऐसे में सिद्धार्थ के फैंस को मौका मिल गया और उन्होंने इसके स्क्रीनशॉट्स को वायरल कर दिया है.