उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में स्थानीय लोगों ने मैना को 24 घंटे बाद बिजली के पोल से जीवित बचा लिया.
रुद्रप्रयाग जिले के मक्कूमठ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पक्षी मैना को स्थानीय लोगों ने अपनी सूझबूझ से बिजली के खंभे से सुरक्षित निकाल लिया.
- Last Updated:
April 8, 2021, 10:38 PM IST

वन विभाग की ओर से जब पक्षी को रेस्क्यू करने कोई नहीं पहुंचा तो स्थानीय निवासी भुवन चन्द्र मैठाणी ने खुद पहल की और कटर की मदद से खंबे पर एक छोटी खिड़की काटी गई. ताज्जुब देखिए कि मैना कुछ ही देर बाद इस खिड़की पर आ गई. कुछ देर मैना खिड़की पर बैठकर ही इधर-उधर देखती रही और फिर रोज की तरह खुले आसमान में उड़ गई. शायद उसको भी विश्वास नहीं था कि वो बचा ली जाएगी.
उत्तराखंड वन विभाग यूं तो संकट में फंसी वाइल्ड लाइफ के लिए कई रेस्क्यू अभियान चलाता रहता है, लेकिन शायद इस मामले में उसे भी उम्मीद नहीं रही होगी कि ऐसा भी हो सकता है. एक चिड़िया को बचाने के इस प्रयास की फारेस्ट अफसर भी सराहना कर रहे हैं. उत्तराखंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट के चीफ जेएस सुहाग, फारेस्ट चीफ राजीव भरतरी ने वाइल्ड लाइफ को लेकर स्थानीय लोगों की इस संवेदनशीलता की सराहना की है.उत्तराखंड इस समय भीषण फारेस्ट फ़ायर का सामना कर रहा है. फॉरेस्ट फायर से अभी तक 17 जानवरों की मौत हो चुकी है.इसमें वाइल्ड लाइफ का तो कोई आंकड़ा ही नहीं है. करीब 19 सौ हेक्टेयर क्षेत्रफल अभी तक आग की चपेट में आ चुका है.
[GET MORE HINDI NEWS HERE : https://hindi.livenewsindia.net/ ]
Source hyperlink